- Home
- /
- कल नागपुर यूनिवर्सिटी का 98वां...
कल नागपुर यूनिवर्सिटी का 98वां स्थापना दिवस का ऑनलाइन समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का 98वां स्थापना दिवस 4 अगस्त को है। यूनिवर्सिटी ने इस अवसर पर बुधवार सुबह 9.30 बजे ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया है। राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा प्रमुख अतिथि होंगे। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी अध्यक्षता करेंगे। प्रकुलगुरु डॉ. संजय दुधे विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे। समारोह में यूनिवर्सिटी विविध श्रेणियों में "उत्कृष्ट" पुरस्कार प्रदान करेगा। वर्ष 2020 और वर्ष 2021 इन दोनों वर्षों के पुरस्कार इस समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
श्रेणी-सत्कारमूर्ति : आदर्श शिक्षा संस्था- 1. अंकुश शिक्षा संस्था, 2. संताजी शिक्षा विकास संस्था।
आदर्श अधिकारी- सहायक कुलसचिव सतीश मुरमारे, उपकुलसचिव डॉ. नवीन मुंगले।
आदर्श कर्मचारी- नितीन खरबडे, अरविंद कोठे, गणेश राठोड, संजय घारडे, विजय बिनकर सभी यूनिवर्सिटी में कार्यरत, मनोज मलकापुरे वीएमवी। कॉलेज, सारंग गाडगे धनवटे नेशनल कॉलेज, मच्छिंद्र काले राजकुमार केवलरमानी कन्या महाविद्यालय।
प्राचार्य बलराज अहेर स्मृति आदर्श कर्मचारी स्वर्ण पदक- स्वीय सहायक मनोज मेश्राम, उच्च श्रेणी लिपिक गजानन कावले।
उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार 2020- संजय घोरमोडे शासकीय विज्ञान संस्था, अनिर्बान मुखर्जी सिंधु महाविद्यालय, दिपाली टेकाम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विधि महाविद्यालय, दिलप्रित कौर एलएडी महाविद्यालय।
उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार 2021- राहुल कविश्वर सेंट विसेंट पलौटी कॉलेज, प्राची अग्रवाल डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विधि महाविद्यालय
उत्कृष्ट सांस्कृतिक पुरस्कार 2021- ध्रुव भार्गव शासकीय विज्ञान संस्था, कृतिका जांगले भू-विज्ञानशास्त्र विभाग नागपुर यूनिवर्सिटी।
उत्कृष्ट राष्ट्रीय छात्रसेना कैडेट पुरस्कार 2021- चिन्मय गायधने गोविंदराम सेकसरिया वाणिज्य महाविद्यालय, साक्षी ओझा सेंट फ्रांसिस डी सेल्स महाविद्यालय।
4 को दिया जाएगा पुरस्कार
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का वर्ष 2020 का जीवन साधना पुरस्कार प्रख्यात चित्रकार चंद्रकांत चन्ने को घोषित किया गया था, लेकिन उस वक्त कोरोना के कारण यूनिवर्सिटी ने समारोह आयोजित नहीं किया था। 4 अगस्त को चन्ने को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी तरह वर्ष 2021 का जीवन साधना पुरस्कार उद्योजक सत्यनारायण नुवाल को प्रदान किया जाएगा।
कोरोनाकाल में सेवाओं के लिए सत्कार
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण विभाग संचालक डॉ. अभय मुद्गल, सीनेट सदस्य विष्णु चांगदे और एड. मनमोहन बाजपेयी ने कोरोनाकाल में विद्यार्थियों के लिए विविध उपक्रम चलाए। इसमें विद्यार्थियों को राहत किट बांटने, उनकी विविध समस्याओं को हल करने जैसे कार्य शामिल थे। डॉ. मुद्गल ने जिला आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर भी सेवाएं दी। ऐसे में बुधवार के समारोह में इन तीनों को मानचिह्न व मानपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Created On :   3 Aug 2021 4:23 PM IST