भ्रमण कर मतदान व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने 5 जनवरी को पंच-सरपंच के चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान मतदाताओं से चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय ने पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रानीपुरा एवं गुनौर विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत नचनौरा एवं बिल्हा सुरदहा के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान मतदानकर्मियों को चुनाव आयोग की मंशानुसार मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। साथ ही ग्रामवासियों से निडर होकर मताधिकार का उपयोग करने के लिए आग्रह किया गया। मतदान केन्द्रों पर पेयजल और छाया सहित मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए थे। बूथ पर मेडिकल किट की व्यवस्था भी की गई थी।
पन्ना जिले में पंचायत उपचुनाव में ७५ प्रतिशत से भी अधिक मतदान
पन्ना जिले की चार रिक्त ग्राम पंचायतों में सरपंच पद तथा जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में पंच के रिक्त ७४ पदों के लिए गुरूवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने की जानकारी सामने आई है। जिले में पंचायत चुनाव में ७५ प्रतिशत से भी अधिक मतदान रिकार्ड किया गया है। ग्राम पंचायत रानीपुरा, राजपुर, नचनौरा एवं बिल्हासुरदहा में सरपंच सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त पंच के 74 पद के लिए आज सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक 43 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ। कुल 8 हजार 669 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 4 हजार 541 पुरूष मतदाता और 4 हजार 128 महिला मतदाता शामिल है। मतदान समाप्ति पर पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान का कुल प्रतिशत 75.74 दर्ज किया गया।
Created On :   6 Jan 2023 5:26 PM IST