चांदुर बाजार कृषि उपज मंडी में तुअर खरीदी आरंभ 

Toor purchase started in Chandur Bazar Agricultural Produce Market
चांदुर बाजार कृषि उपज मंडी में तुअर खरीदी आरंभ 
प्रथम किसान का सत्कार चांदुर बाजार कृषि उपज मंडी में तुअर खरीदी आरंभ 

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार (अमरावती)। चांदुर बाजार के कृषि उपज बाजार समिति में तुअर खरीदी का शुभारंभ हुआ। जलसंपदा एवं राज्यमंत्री बच्चू कडू के हाथांे सरकारी तुअर खरीदी की शुरुआत की गई। विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन और तहसील सहकारी खरीदी-बिक्री संघ के माध्यम से नाफेड तुअर खरीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समर्थन मूल्य से तुअर खरीदी की गई। 

केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत सत्र 2021-2022 के लिए नाफेड का तुअर गारंटी मूल्य 6 हजार 300 प्रति क्विंटल है। मंत्री कडू के हाथों वजन काटे का पूजन किया गया तथा तुअर बिक्री के लिए लानेवाले किसान बेलोरा के किसान दिवाकर राऊत का शाल, श्रीफल व दुपट्टा देकर सत्कार किया गया।  इस अवसर पर समिति के सभापति सतीश धोंडे, खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष शिवाजी बंड, उपाध्यक्ष श्रीपाद आसरकर, समिति के सचिव मनीष भारंबे, खविसं के प्रबंधक अशोक सिनकर, उपसभापति अरविंद लंगोटे, उमेश देशपांडे, संजय गुर्जर, रमेश घुलक्षे, डा. किटुकले, संचालक मंगेश देशमुख, सुभाष मेश्राम आदि मौजूद थे। 

Created On :   28 Jan 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story