- Home
- /
- ताड़ोबा में अब पर्यटक नहीं ले पाएंगे...
ताड़ोबा में अब पर्यटक नहीं ले पाएंगे सेल्फी, 1 दिसंबर से मोबाइल बैन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर/नागपुर। ताड़ोबा में घूमने जानेवाले पर्यटक 1 दिसंबर से जंगल परिसर में सेल्फी नहीं ले सकेंगे। वन विभाग ने मोबाइल पर बैन लगा दिया है। मोबाइल के माध्यम से वन्यजीवों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में शनिवार को जारी पत्र प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यजीव ) महाराष्ट्र राज्य नागपुर व अपर प्रधान वनसंरक्षक ( वन्यजीव) पूर्व नागपुर को भेजी है। ऐसे में जंगल की सैर करनेवालों के पास अब केवल यादें ही रहेगी यह कहना गलत नहीं होगा।
समस्या निर्माण होने लगी है मोबाइल से
उल्लेखनीय है कि चंद्रपुर क्षेत्र का ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प राज्य के मुख्य पर्यटन स्थल में एक है। कई हेक्टर में फैले इस जंगल में 40 के करीब बाघ हैं। जो पर्यटकों का मुख्य आकर्षण रहते हैं। रोजाना यहां सैकड़ों पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं। अब तक सभी अपने साथ अपना स्मार्ट फोन भी लाते रहे हैं। सैर के दौरान बाघ, तेंदुआ या अन्य वन्यजीव दिखने पर वीडियो बनाना या फिर सेल्फी शौकिया तौर पर खींची जाती है। मोबाइल में कैद यह फोटो व वीडियो उनकी सैर की अविस्मरणीय याद रहती है। वर्षों बाद भी वीडियो या फोटो को देख वह अपनी जंगल की सैर को लोग ताजा करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वन विभाग ने जारी किये पत्र के अनुसार इन दिनों मोबाइल फोन के कारण कई समस्या पैदा हो रही है।
1 दिसंबर से बाहर रखे जाएंगे मोबाइल
कहीं भी बाघ दिखने पर जिप्सी चालक मोबाइल के माध्यम से बाघ की लोकेशन एक दूसरे को बताते हैं। जिससे रफ्तार की मर्यादा पार करते हुए तेज रफ्तार से जिप्सी को दौड़ाकर कम वक्त में उस जगह तक पहुंचने की जद्दोजहद लग जाती है। इससे एक्सीडेंट होकर पर्यटक, जिप्सी चालक या वन्यजीवों की जान खतरे में पड़ते दिख रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के नियमानुसार वन्यजीवों की फोटो निकालकर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन कई पर्यटक ऐसा कर रहे हैं। इससे एक ओर नियमों की अवहेलना हो रही है। वहीं दूसरी ओर शिकारियों को वन्यजीवों की स्थिति का पता भी चलता है। साथ ही कई पर्यटक बाघ, तेंदुआ दिखने पर उनके साथ सेल्फी लेने की जद्दोजहद में रहते हैं। जिससे कभी-भी कोई अनहोनी हो सकती है। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प, चंद्रपुर के वन संरक्षक तथा क्षेत्र संचालक की ओर से एक पत्रक जारी करते हुए 1 दिसंबर से जंगल प्रवेश के पहले मोबाइल बाहर रखने के आदेश दिये हैं। जिसकी प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( वन्यजीव ) महाराष्ट्र राज्य नागपुर व अपर प्रधान वनसंरक्षक ( वन्यजीव) पूर्व नागपुर को भी शनिवार को भेजी है।
4.jpg)
Created On :   17 Nov 2018 7:13 PM IST