- Home
- /
- सड़कें सही रहीं तो ही पर्यटक बारिश...
सड़कें सही रहीं तो ही पर्यटक बारिश में उठा पाएंगे जंगल सफारी का लुत्फ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मानसून की देरी ने इस बार पर्यटकों को राहत भले ही दे दी, लेकिन 1 जुलाई से जिले की सभी जंगल सफारी बंद कर दी जाएगी। इससे शेष दिनों तक ही पर्यटन का लुत्फ उठाया जा सकता है। यही वजह है कि कुछ जगह तो ऑनलाइन बुकिंग भी फुल हो गई है। विशेष बात यह है कि वन विभाग की योजना है कि यदि जंगल सफारी के बफर जोन (बाहरी एरिया) की सड़क सही हुईं तो यहां पर्यटकों को पर्यटन का मौका दिया जा सकता है। इसके लिए संबंधित सभी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। जानकारी के अनुसार बारिश के समय जंगल सफारी की सड़कें खराब हो जाती हैं। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जंगल सफारी के कोर (अंदरूनी एरिया) का मार्ग बंद कर दिया जाता है, क्योंकि बारिश की वजह से यह मार्ग खराब हो जाता है। ऐसे में वहां फंसने और अन्य समस्याओं का डर बना रहता है।
यही वजह है कि बारिश को ध्यान में रखकर जंगल सफारी को बंद कर दिया जाता है। जिले के महेंद्री अभयारण्य, पोहरा, शेमाडोह और वैराट को 1 जुलाई से बंद कर दिया जाएगा। वन विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि शहानुर संकुल, चिखलदरा, ज्ञानगंगा आमझरी के गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग चालू रहेगी। वन विभाग ने जिले की जंगल सफारी को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इसमें पूछा गया कि है बफर जोन में कहां की अच्छी सड़कें और मार्ग हैं जहां पर्यटकों को पर्यटन के लिए मौका दिया जा सकता है। यदि यह रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पर्यटकों को बारिश के मौसम में भी सिर्फ बफर जोन में घूमने का मौका मिल सकता है।
Created On :   27 Jun 2022 3:39 PM IST