- Home
- /
- ब्रांडेड जूते एवं जैकेट पहनेंगे...
ब्रांडेड जूते एवं जैकेट पहनेंगे रेलवे के ट्रेकमैन- होगा गुणवत्ता में सुधार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे के ट्रेकमैन अब ब्रांडेड जूते एवं जैकेट पहनेंगे। सामान्य गुणवत्ता वाले सामानों से विभाग ने तौबा कर लिया है। ब्रांडेड मेटेरियल देने के पीछे तर्क यह है कि कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। इस संबंध में बताया गया है कि हर मौसम, चाहे वह कितना भी प्रतिकूल हो, चौबीसों घंटे सुरक्षित रेल संचालन के लिए मुस्तैद रहने वाले ट्रेकमैनों को गुणवत्तापूर्ण जैकेट, सेफ्टी शूज उपलब्ध कराने की पमरे एम्पलाइज यूनियन की मांग को मंडल रेल प्रशासन ने मंजूर करते हुए लगभग चार हजार ट्रेकमैनों के लिए मोंटेकार्लो की जैकेट व बाटा का शूट देने का निर्णय लिया है । इसकी खरीदी लगभग पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही कर्मचारियों को इसका वितरण किया जायेगा।
पमरे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि रेल प्रशासन से यूनियन लगातार यह मांग करती रही कि रेलवे की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले ट्रेकमैन को गुणवत्तापूर्ण जैकेट व सेफ्टी शू उपलब्ध कराया जाना चाहिए । चाहे भारी बरसात हो या हाड़ कंपाने वाली सर्दी या फिर झुलसाने वाली गर्मी हो, ट्रेकमैन हर प्रतिकूल मौसम को चुनौती देते हुए वह अपना काम पूरी मुस्तैदी, सजगता से करता रहता है । ताकि निर्बाध रेल संचालन चलता रहे और हजारों रेल यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा हो सके। यूनियन की इस मां को रेल प्रशासन ने मान लिया और लगभग 4 हजार मोंटीकालो की जैकेट जिसकी प्रत्येक जैकेट की कीमत 2500 रुपए व बाटा कंपनी का सेफ्टी शूट जिसकी प्रत्येक की कीमत लगभग 1500 रुपए है, कर्मचारियों के लिए खरीदी करना शुरू कर दिया है । मंडल रेल प्रबंधक डा. मनोज कुमार सिंह ने पमरे एम्पलाइज यूनियन के साथ गत दिवस आयोजित पीएनएम की बैठक में ट्रेकमैनों के लिए खरीदी गई जैकेट व शू यूनियन पदाधिकारियों को दिखाया ।बताया जाता है कि शीघ्र ही यह जैकेट व शू कर्मचारियों को वितरित किया जाएगा ।
Created On :   28 Dec 2018 2:11 PM IST