- Home
- /
- स्कूल से घर जा रहे स्टूडेंट को...
स्कूल से घर जा रहे स्टूडेंट को ट्रैक्टर ने उड़ाया, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा) । शाला से वापस साइकिल से अपने गांव जा रहे विघार्थी को बीच रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारने से उसकी जगह पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में मृत विघार्थी का नाम तहसील के तहत आनेवाले खैरीघर गांव निवासी पारस माधवराव मेश्राम (13) बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाखांदुर तहसील के तहत आनेवाले खैरीघर निवासी विघार्थी पारस मेश्राम यह मासल स्थित सुबोध विघालय में कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत था। वह प्रतिदिन अपने गांव से शाला में आता था। शनिवार 27 नवंबर को शाला से छुट्टी होने के पश्चात साइकिल से अपने मित्रों के साथ खैरी गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान मासल खैरी तालाब के बाजू से जानेवाले रास्ते पर गिट्टी से भरे ट्रैक्टर क. एम.एच. 36 आय 3600 के आरोपी चालक ने खैरी गांव की ओर जाते समय अपने काबू का ट्रैक्टर तेज रफतार से चलाते हुए मृतक विघार्थी को जोरदार टक्कर दे मारी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक विघार्थी पारस मेश्राम की जगह पर ही मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार होने पर पुलिस व्दारा आरोपी ट्रैक्टर चालक की खोजबीन की जा रही है।
Created On :   27 Nov 2021 8:20 PM IST