- Home
- /
- अवैध रेत की ढुलाई करता ट्रैक्टर...
अवैध रेत की ढुलाई करता ट्रैक्टर पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)। थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बग्गी में पुलिस ने एक ट्रैक्टर को बिना रॉयल्टी के रेत की ढुलाई करते पकड़ा है। जानकारी के अनुसार तलेगांव पुलिस को गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर उन्होंने ग्राम बग्गी में काली रेत की चोरी करने वाले ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। ट्रैक्टर क्रमांक एमएच-27, बीजेड-7874 में वह बिना रॉयल्टी के काली रेत लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर से एक ब्रास रेत भी मिली। जिसकी कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर व रेत समेत 4 लाख रुपए के माल के साथ आरोपी चालक शुभम गजानन देशमुख (बग्गी) निवासी को गिरफ्तार किया है और ट्रैक्टर मालिक लक्ष्मण तुलसीराम चौधरी के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई थानेदार हेमंत चौधरी के मार्गदर्शन में हेमंत संतोष सांगडे, गौतम गवडे आदि ने की।
Created On :   16 May 2022 2:29 PM IST