वन विभाग की नर्सरी में काम के लिए जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दुर्घटना में दो मजदूरो की मौत, चार मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुरूवार 23 फरवरी को सुबह लगभग 09:30 बजे पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत बिलपुरा कोठी मोड के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो मजदूरों की दुखद मौत हो गई। जिन दो मजदूर आदिवासियों की मौत हुई है उनमें चयन सिंह आदिवासी उम्र 25 वर्ष एवं गोविन्द आदिवासी उम्र 26 वर्ष बिलपुरा गांव के दमुइया के निवासी है। मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में लगभग दो दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे दुर्घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है तथा डेढ़ दर्जन मजदूरों को मामूली चोटे आई है। घटना के संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुए है के मुताबिक थाना क्षेत्र रैपुरा के ग्राम बिलपुरा से कोठी मझगवां स्थित वन विभाग की नर्सरी मेंं टै्रक्टर ट्राली में भरकर दो दर्जन से अधिक मजदूर ले जाये जा रहे थे। सुबह करीब 09:30 बजे टै्रक्टर ट्राली से महिला एवं पुरूष मजदूर बिलपुर गांव से ट्रैक्टर में सवार होकर नर्सरी में काम करने के लिए रवाना हुए कुछ समय बाद जब तेज रफ्तार टै्रक्टर ट्राली गांव के बाहर बिलपुर कोठी मोड पर पहुंचा तभी अनियंत्रित टै्रक्टर ट्राली अचानक पलट गया।
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्राली में सवार मजदूर टै्रक्टर ट्राली के नीचे आ गए। घटित घटना में दो मजदूरों की चयन सिंह तथा गोविन्द आदिवासी की मौत हो गई और अधिकांश मजदूर दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को मिली जिसके बाद मौके पर रैपुरा थाने से उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सुधीर बेगी के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पहुंच गया और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जांच के उपचार के दौरान 17 मजदूरो के मामूली रूप से चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार मजदूरों श्रीमती आशारानी मनभरन, जयंत सिंह, जयपाल आदिवासी को उपचार के लिए कटनी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल ही एम्बूलेन्स से कटनी जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घटित हुई घटना में जो अन्य मजदूर घायल हुए उनमें अनीता पति राकेश, गोरीरानी पति काशी राम, लक्ष्य पिता भोले, मुन्ना पिता हेमराज, कल्लू पिता कुंजी, प्रकाश पिता ब्रदी, सविता पिता जगतपाल, भरत पिता भान सिंह, नेहा पिता हरिसिंह, आशाराम पिता नत्थू, मुन्ना पिता राजाराम तथा कुछ अन्य मजदूर शामिल है। ट्रैक्टर ट्राली पलटने की घटना से मजदूरों के घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से थाना प्रभारी सुधीर बेगी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचगया तथा घायलों के शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराने में मदद की गई।
थाना प्रभारी सुधीर बेगी गंभीर रूप से घायल चार मजदूरों जिन्हें कटनी जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया स्टॉफ के साथ कटनी पहुंचे घटना की सूचना मिलने पर तहसीदार तथा अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए एवं मृत मजदूरों के परिजनों को सांतावना दी गई साथ ही साथ घायलों की उपचार हेतु मदद की गई। रैपुरा अस्पताल में घायल मजदूरों का उपचार डॉ.एम.एल. चौधरी और स्टॉफ द्वारा किया गया।
Created On :   23 Feb 2023 6:59 PM IST