- Home
- /
- वन अधिकारी से उलझने वाले रेत...
वन अधिकारी से उलझने वाले रेत तस्करों के ट्रैक्टर जब्त

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती) । रेत तस्करी करते समय अधिकारी के रोकने पर उसे पत्थर मारने की धमकी देनेवाले ट्रैक्टर संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के तीसरे दिन दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। प्रफुल शिंदे नामक रेत तस्कर ने सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी पर पत्थर उठाकर मारने की धमकी दी थी। वन अधिकारी नितिन राऊत द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर तीन दिन पूर्व तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वाघोली से जावरा मार्ग पर 8 मई की रात 1.30 बजे के दौरान सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी नितिन राऊत को दो ट्रैक्टर अवैधरूप से रेत ले जाते हुए दिखाई दिए थे। बिना राॅयल्टी के अवैध रूप से ले जाए जाते इन ट्रैक्टर को रोककर राऊत ने दोनों वाहन वनविभाग के कार्यालय में खड़े करने कहा। तब ट्रैक्टर संचालक प्रफुल शिंदे ने वहां पहुंचकर नितिन राऊत के साथ धक्का-मुक्की कर पत्थर मारने का प्रयास किया और चालकों की सहायता से दोनों ट्रैक्टर वहां ले जाने में सफलता प्राप्त की थी। तिवसा पुलिस ने धारा 379, 186 के तहत मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए।
Created On :   11 May 2022 11:45 AM IST