- Home
- /
- किराया वृद्धि न मानने वाले व्यापारी...
किराया वृद्धि न मानने वाले व्यापारी खाली करें दुकान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा द्वारा स्वयं की मालकी जमीनों पर व्यापारी संकुल तैयार करा वहां की दुकानें व्यापारियों को लीज पट्टे पर दी गई थी। जिन संकुलांे की लीज समाप्त हो गई है उनके किराए में 46 गुना की बढ़ोतरी बाजार दर के अनुसार करने का निर्णय जिला समिति की ओर से किया गया था। व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। अब मनपा प्रशासन की ओर से नई दरों को लागू करने का अंतिम निर्णय लिया जा चुका है। जल्द ही मनपा व्यापारियों को नोटिस जारी कर नई दरों के अनुसार किराया भरने की सूचना देगी। यह सूचना स्वीकार न होने पर दुकान खाली कराने का आदेश भी दिया जा सकता है।
अगर व्यापारी बड़े हुए किराए का स्वीकार नहीं करते है तो नगर विकास मंत्रालय की सूचना अनुसार 1700 दुकानों को खाली कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। महानगरपालिका के 5 व्यापारी संकुल है। इसके अलावा प्रशासकीय इमारत में एक बड़ा हॉल किराए पर दिया गया है। यह सभी स्थानों की लीज सितंबर 2019 में समाप्त होने के बाद यह जिलाधीश की अध्यक्षता में नई दरें सुनिश्चित करने हेतु समिति का गठन किया गया था। जिसने किराए में 46 गुना वृद्धि की सिफारिश की है। फिलहाल लीज पर दी गई दुकानों में से केवल 175 दुकानों का किराया ही नए नियमों के अनुसार प्राप्त किया जा रहा है। जबकि अधिकतर दुकानों का किराया 3 रुपए से 8 रुपए प्रति वर्ग फीट दिया जा रहा है। किराए में वृद्धि की प्रक्रिया राजनीतिक कारणों के चलते लगातार प्रभावित हो रही है। इस कारण मनपा आयुक्त अपने विशेष अधिकार के तहत नोटिस जारी करने पर विचार कर रहे हैं।
Created On :   21 Feb 2022 2:13 PM IST