- Home
- /
- 26 क्षेत्रों को हॉकर्स जोन के लिए...
26 क्षेत्रों को हॉकर्स जोन के लिए यातायात विभाग ने दी एनओसी लेकिन मनपा मौन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा क्षेत्र के 35 में से 26 निर्धारित स्थानों पर हॉकर्स जोन स्थापित किए जाने की अनुमति शहर यातायात विभाग ने दी है। इस संदर्भ में यातायात विभाग के सहायक आयुक्त ने गत वर्ष 24 दिसंबर को मनपा आयुक्त को पत्र के माध्यम से एनओसी सौंपे जाने की जानकारी दी थी, लेकिन एनओसी प्राप्त होने के बाद करीब 40 दिनों का समय बीत जाने के बावजूद मनपा प्रशासन की ओर से अब तक इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया गया है। अमरावती शहर में हॉकर्स जोन निर्धारित करने के लिए 1 नवंबर से 20 दिसंबर के दौरान कुल चार बैठकें आयोजित की गई। बैैठकों के बाद 13 पुराने स्थानों के साथ ही 22 नए स्थानों पर हॉकर्स जोन बनाए जाने के लिए यातायात शाखा ने निरीक्षण के बाद 35 में से 26 स्थानों को फेरीवाला क्षेत्र घोाषित कर दिया। जिसके बाद से आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन के मातहत है, लेकिन शहर प्रशासन हॉकर्स की समस्या को लेकर चुप्पी साधे हुए है।
3 फरवरी को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में इस संदर्भ में निर्णय लेने की बात कही जा रही थी, लेकिन यह बैठक रद्द हो जाने से एक बार फिर यह प्रक्रिया विलंब की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। शहर में जिन स्थानों पर हॉकर्स जोन बनाए जाने की अनुमति यातायात विभाग की ओर से दी गई है। उनमें फर्शी स्टॉप, दीप नगर, बडनेरा जूनी बस्ती, बारीपुरा चौक, बायपास रोड, सातुर्णा एमआईडीसी, मिनी बायपास रोेड, गाणु ले-आउट, कांग्रेस नगर, भूमिपुत्र कालोनी, मोर्शी रोड, अकोली रास्ता, रहाटगांव, कठोरा नाका, वलगांव रोड, शेगांव नाका, राठी नगर बस स्टैंड सहित 13 अन्य स्थानों का समावेश है, लेकिन मनपा प्रशासन की ओर से यातायात विभाग की मंजूरी मिलने के बावजूद बाजार लाइसेंस िवभाग द्वारा निरीक्षण प्रक्रिया अधूरी होने से इस दिशा में कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
Created On :   4 Feb 2022 1:16 PM IST