एकसाथ 400 ट्रैक्टरों समेत सैकड़ों ट्रकों के मोर्चे से ट्रैफिक रहा जाम

traffic jam in gadchiroli from Hundreds of trucks, including 400 tractors
एकसाथ 400 ट्रैक्टरों समेत सैकड़ों ट्रकों के मोर्चे से ट्रैफिक रहा जाम
एकसाथ 400 ट्रैक्टरों समेत सैकड़ों ट्रकों के मोर्चे से ट्रैफिक रहा जाम

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। राजस्व विभाग जारी किए गए सरकारी जीआर के विरोध में ट्रैक्टर एवं ट्रक चालकों ने आँदोलन किया। शनिवार को जिले के हजारों ट्रैक्टर चालकों ने जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा निकाला।  मोर्चे में एकसाथ 400 से अधिक ट्रैक्टरों और सैंकड़ों ट्रक चालकों द्वारा हिस्सा लेेने से शहर का ट्रैफिक कई घंटों तक जाम रहा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया। 

मांग पूरी न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी
जानकारी के अनुसार  विधानसभा के उपगटनेता कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के नेतृत्व में निकाला गया यह मोर्चा स्थानीय तहसील कार्यालस से आरंभ किया गया। तकरीबन 1 कि. मी. तक ट्रैक्टरों और ट्रकों की कतारें लग जाने से यातायात विभाग के जवानों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। 15 जनवरी 2018 के सरकारी परिपत्रक के अनुसार तय समय के बाद रेत का यातायात करने पर ट्रैक्टर चालक और मालिक पर 1 लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करने का फरमान लागू किया गया है। यह परिपत्रक बेरोजगारों के लिये अन्यायकारक होने से इसे तत्काल रद्द करने, यातायात की समयावधि में 1 घंटे की वृध्दि करना, रेती घाट नीलामी के दौरान लागू शर्तों पर अमल करना, इनवॉईस सिस्टम तत्काल रद्द करना, सरकारी टीपी जारी करने पटवारी अथवा राजस्व विभाग के कर्मचारी की रेत घाट पर नियुक्ति करना आदि समेत अन्य मांगों को लेकर यह मोर्चा निकाला गया। ट्रैक्टर चालक मालिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश शेखर सिंह को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का हल न करने पर तीव्र आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी है। आंदोलन में विधायक विजय वडेट्टीवार के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंडी, संगठन के अध्यक्ष एजाज शेख, जिला परिषद सदस्य एड. राम मेश्राम, लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाडे, संगठन के उपाध्यक्ष संतोष लांजेवार, सचिव दिनेश आकरे, प्रफुल चापले, नरेंद्र भांडेकर, हेमंत सोमनकर, नामदेव नैताम, जितेंद्र बड़ोले, राजू म्हशाखेत्री, मनोज कसनवार, रोशन भांडेकर समेत जिले के ट्रैक्टर चालक और मालिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे। 

Created On :   3 March 2018 6:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story