यातायात पुलिस ने विद्यालय में आयोजित किया कार्यक्रम

Traffic police organized program in school
यातायात पुलिस ने विद्यालय में आयोजित किया कार्यक्रम
पन्ना यातायात पुलिस ने विद्यालय में आयोजित किया कार्यक्रम


डिजिटल डेस्क पन्ना। यातायात पुलिस पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम व हेलमेट जागरूकता सहित नशा मुक्ति अभियान के संबंध में केन्द्रीय विद्यालय में किया गया। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि माह अक्टूबर में 597 वाहन के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 252750 रूपये समन शुल्क वसूल की गई। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह के निर्देशन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक ०१ नवम्बर २०२२ से दिनांक ०७ नवम्बर २०२२ तक सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज केन्द्रीय विद्यालय में यातायात पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह की उपस्थिति में छात्र-छात्राअंों व शिक्षकगणों को यातायात नियमों का पालन करने व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण के संबंध में भी समझाईश दी गई। माह अक्टूबर में 597 वाहन के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 252750 रूपये समन शुल्क वसूल की गई तथा 06 वाहन शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर से न्यायालय द्वारा 72500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सम्पूर्ण कार्यावाही के दौरान थाना प्रभारी यातायात सूबेदार संजय सिंह जादौन, सहायक उपनिरीक्षक मो. सखी हाशमी, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, आरक्षक पवन तिवारी, चालक आरक्षक सतेन्द्र सिंह मौजूद रहे। 

Created On :   6 Nov 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story