- Home
- /
- ट्रैफिक पुलिस ने निगम को दिखाया...
ट्रैफिक पुलिस ने निगम को दिखाया आईना, 13 गड्ढों की सूची देकर कहा- इनके कारण हो रहा चलना मुश्किल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर की जर्जर सड़कों पर सीवर लाइन के बेढँगे कार्य का असर नजर आने लगा है, इसके साथ ही गड्ढों ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है। इसे देखते हुए यातायात विभाग ने सर्वे कराया और शहर की कुछ प्रमुख सड़कों पर लोगों को होने वाली परेशानी और उनके कारणों का अध्ययन किया। इसके बाद एक सूची तैयार की गई, जिसमें यह उभरकर आया कि सीवर लाइन और गड्ढों के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है।इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने एक पत्र नगर निगम कमिश्नर को भेजा है, जिसमें कहा गया है कि इन समस्याओं को दूर किया जाए जिससे यातायात में सुधार हो। वैसे तो निगम की कार्यप्रणाली से पूरा शहर परेशान है और सड़कों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। जिन सड़कों पर सीवर लाइन का कार्य कराया गया उनकी मरम्मत कराई ही नहीं जा रही है। यही कारण है कि शहर चल नहीं रहा बल्कि रैंग रहा है। इसे देखते हुए यातायात विभाग ने सर्वे कराया और 13 ऐसे स्पॉट की प्राथमिक सूची तैयार की, जिनके कारण लोग परेशान हैं। यातायात विभाग का कहना है कि गड्ढों के कारण यातायात तो प्रभावित होता ही है साथ ही दुर्घटना की भी आशंका होती है।
कमिश्नर ने टीएल में रखा पत्र
बताया जाता है कि पत्र निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के संज्ञान में आ गया है और उन्होंने इसे टाइम लिमिट की बैठक के लिए रखा है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के एसई को भी जानकारी भेज दी गई है, ताकि वे बैठक के पहले ही पूरी तैयारी कर लें। बताया जाता है कि निगम की कोशिश होगी कि कुछ ही दिनों के अंदर सभी 13 बिंदुओं पर कार्य करा लिए जाएँ।
Created On :   17 Feb 2021 3:25 PM IST