ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 200 बॉडी कैमरे

Traffic policemen will get 200 body cameras
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 200 बॉडी कैमरे
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 200 बॉडी कैमरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में गृह विभाग के प्रधान सचिव ने शपथपत्र दायर कर जानकारी दी है कि विभाग ने नागपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी कैमरे खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रथम चरण में 200 कैमरे मंजूर हुए हैं। पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा ये कैमरे खरीद कर नागपुर पुलिस को दिए जाएंगे। बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने गृह विभाग को इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेने के आदेश दिए थे, जिसके बाद 4 नवंबर को सरकार ने इस संबंध में जीआर भी जारी किया।

1000 कैमरों की सिफारिश
उल्लेखनीय है कि अपने प्रस्ताव में पुलिस आयुक्त ने नागपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए 1000 बॉडी कैमरे खरीदने की सिफारिश की है। बॉडी कैमरे से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के काम-काज पर नजर रखने और उन पर होने वाले हमलों को रोकने में मदद मिलेगी। नागपुर पुलिस आयुक्त के इस प्रस्ताव पर गृह विभाग ने कोर्ट को बताया था कि 26 अक्टूबर को उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक मुंबई मंे संपन्न हो चुकी है। पहले चरण में प्रयोगात्मक तौर पर करीब 200 बॉडी कैमरे खरीदने का निर्णय लिया गया है। यह प्रयोग सफल होने के बाद विविध चरणों में नागपुर के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए बॉडी कैमरे भेजे जाएंगे। मामले में एड. श्रीरंग भंडारकर न्यायालीन मित्र हैं।

Created On :   6 Nov 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story