अब भीड़ देखकर रंग बदलेगा 'ट्रैफिक सिग्नल', सीसीटीवी रखेगा पैनी नजर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अब भीड़ देखकर रंग बदलेगा 'ट्रैफिक सिग्नल', सीसीटीवी रखेगा पैनी नजर

कुंदन साहू, नागपुर। पारंपरिक "ट्रैफिक सिग्नल टाइमर' के स्थान पर "एडैप्टिव ट्रैफिक कंट्रोलर' लगाने की तैयारी है। इसके तहत अब परंपरागत टाइमर सेट करने वाला सिस्टम खत्म हो जाएगा और अब सडक पर भीड़ देखकर ही सिग्नल अपना रंग बदलेगा। यदि सडक बिल्कुल खाली है, तो सिग्नल अपने आप ही रेड हो जाएगा और दूसरी तरफ ग्रीन हो जाएगा। फिलहाल प्रायोगिक तौर पर इस तरह के अत्याधुनिक सिग्नल कुछ चौराहों पर लगाए भी जा रहे हैं।

मनपा विद्युत विभाग के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब पारंपरिक ट्रैफिक सिग्नल टाइमर के स्थान पर एडाॅप्टिव ट्रैफिक कंट्रोलर लगाए जा रहे हैं। यह इंटेलीजेंट कंट्रोलर हैं। बताया गया है कि 15 सेकेंड के दरम्यान अगर कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजरता है तो सिग्नल अपने आप बंद हो जाएगा। इसके लिए चौराहों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। पहले दौर में 30 चौराहों पर यह सिग्नल लगाए जाएंगे। इसके टेंडर भी किए जा चुके हैं। शहर में 152 चौराहे हैं, जहां यह हाईटेक सिग्नलिंग प्रणाली पर काम होना है।

अब चौराहों पर लगे सिग्नल भी "स्मार्ट' तरीके से काम करते नजर आएंगे। वर्तमान में किसी खाली सडक पर सिग्नल ग्रीन होता था, और आप रेड सिग्नल पर खड़े रहते थे, तो आप इस लचर सिस्टम को कोसते हैं। लेकिन नई सिग्नलिंग प्रणाली के तहत अब ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी अगर वाहन गुजरते नहीं दिखाई देंगे तो सिग्नल अपने आप लाल हो जाएगा। इसे प्रायोगिक तौर पर ही शुरू किया जा रहा है। सिविल लाइंस स्थित वेस्ट हाईकोर्ट मार्ग में आनेवाले सभी सिग्नलों को इस नए स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नलिंग प्रणाली में तब्दील किया जा रहा है। इस मार्ग पर करीब 10 चौराहों को इसमें शामिल किया गया है।

Created On :   13 July 2017 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story