- Home
- /
- ट्राई के नए निर्देश, नई सेवा लेने...
ट्राई के नए निर्देश, नई सेवा लेने के पहले टीवी नहीं होगा बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ट्राई की ओर से ब्रॉडकास्टरों व केबल ऑपरेटरों के लिए जारी नई दिशा निर्देशों को लागू करने के मामले में डीपोओज और उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इस दौरान ऑपरटरों को उपभोक्ताओं को बेस्ट फिट प्लान के तहत सेवा जारी रखने का निर्देश भी जारी किया गया है। नागपुर डिस्ट्रिक्ट केबल एसोशिएसन के अध्यक्ष सुभाष बांते ने ट्राई की ओर से जारी नए दिशा निर्देशों को लेकर उपभोक्ताओं में जारी भ्रम की स्थिति साफ करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि नियम लागू नहीं होंगे। उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या के कारण व्यवस्था को आसानी से लागू करने में एमएसओ और डीपीओज की आ रही परेशानियों के मद्देनजर ट्राई से समयावधि बढ़ा दी है।
भाषा व प्रांत के आधार पर पैकेज जारी रखने का निर्देश
सुभाष बांते ने बताया कि ट्राई की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं के लिए जिन्होंने अब तक चैनल चुनकर सेवा नहीं ली है और उनके घरों में टीवी ब्लैक आउट की स्थिति में है, बेस्ट फिट प्लान जारी किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत भाषा व प्रांत के आधार पर पैकेज जारी रहेगा। उपभोक्ता चाहे तो इसमें अन्य पसंदीदा चैनल भी जुड़वा सकता है। इसके साथ ही जिनके घरों में जो सेवा जारी है, वह उसी मद पर 31 मार्च के पहले तब तक जारी रहेगी, जब तक उपभोक्ता चैनल की सूची आपरेटर को नहीं प्रदान करता है।
समूह नहीं अ ला कार्ट चैनल फायदेमंद
सुभाष बांते के अनुसार, उपभोक्ताओं के लिए चैनेल के ग्रुप्स के बजाए अ ला कार्ट स्तर पर चैनलों का चुनाव करना बेहतर विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि केबल ऑपरेटर ग्रुप्स लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। चैनलों को ग्रुप्स में केवल प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया गया है। उपभोक्ता अपने पसंद से कोई भी चैनल चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।
Created On :   14 Feb 2019 12:28 PM IST