पुलिया के नीचे फंसा ट्रेलर, घंटों लगा रहा जाम देखें VIDEO

Trailer trapped under the bridge,watch vedio
पुलिया के नीचे फंसा ट्रेलर, घंटों लगा रहा जाम देखें VIDEO
पुलिया के नीचे फंसा ट्रेलर, घंटों लगा रहा जाम देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के कामठी रोड गुरुद्वारा के पास पुलिया के पास नागालैंड का एक ट्रेलर फंस गया। ट्रेलर के फंसने से 4 घंटों तक जाम लगा रहा।

गौरतलब है कि सदर से टेका नाका रोड की तरफ जा रहा ट्रेलर फंस गया। इसके बाद चालक व कंडक्टर वहां से फरार हो गए। ट्रेलर को निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस, सदर पुलिस, आरपीएफ एवं जीआरपी ने काफी मशक्कत की। ट्रेलर इतना बुरी तरह फंसा हुआ था कि इसे हटाने के लिए चारों विभाग को मशक्कत करनी पड़ी। चारों पहिए की हवा निकालने के बाद बुलडोजर की सहायता से इसे हटाने का प्रयास किया गया । मेन रोड पर ट्रेलर फंस जाने से एक तरफ का मार्ग बंद करना पड़ा। घंटों जाम लग जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

Created On :   25 July 2017 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story