- Home
- /
- ट्रेनों का टोटा,श्रमिकों को करना पड़...
ट्रेनों का टोटा,श्रमिकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। औद्योगिक समुदाय से जेडआरयूसीसी सेंट्रल रेलवे मेंबर प्रदीप खंडेलवाल ने डिप्टी जनरल मैनेजर व सीनियर असीस्टंट डिप्टी जनरल मैनेजर एम. साहनी के सामने उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र और नागरिकों से जुड़ी समस्या रखी हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों इन दिनों ट्रेनों का टोटा सहना पड़ रहा है। नागपुर से रायपुर व वर्धा सेक्शन में केवल एक ही ट्रेन चलने से श्रमिकों को आवागमन के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रेनों में जगह नहीं मिलने से कइयों को अपने निजी वाहनों से सफर तय करना पड़ रहा है, जो कि उनके लिए बहुत ज्यादा खर्चिला साबित हो रहा है।
वर्तमान स्थिति में थिएटर और मॉल और बाजार भी कोविड के एसओपीएस के साथ खुल गए हैं, ऐसे में बंद रहने वाली ट्रेनों को नियमों में ध्यान रखते हुए पुन: शुरू करने की मांग उन्होंने की है। उन्होंने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि कृपया स्थानीय यात्री ट्रेनें शुरू करने पर विचार करें। मुंबई लोकल की गाइडलाइंस पर इन्हें संचालित किया जा सकता है। साथ ही यह भी बताया कि जिला पंचायत सीईओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार लगभग सभी औद्योगिक श्रमिकों का टीकाकरण किया जाता है। उल्लेखनीय है कि प्रदीप खंडेलवाल बुटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एसोसिएशंस ऑफ़ विदर्भ के उपाध्यक्ष और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एक्जीक्यूटिव को-ऑर्डिनेटर हैं।
Created On :   23 Oct 2021 5:13 PM IST