अजनी स्टेशन में बस एक मिनट रूकेगी ट्रेन

Train will be stop only for one minute in ajni railway station
अजनी स्टेशन में बस एक मिनट रूकेगी ट्रेन
अजनी स्टेशन में बस एक मिनट रूकेगी ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी रेलवे स्टेशन को मल्टी मॉडल पैसेंजर हब बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में नागपुर रेलवे स्टेशन से सीधे गंतव्य की ओर दौड़ लगाने वाली 6 गाड़ियों को अजनी स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है। इन गाड़ियों को अजनी में केवल एक मिनट के लिए ही रोका जाएगा। ऐसे में लगेज चढ़ाने से लेकर बर्थ व कोच ढूंढने का काम एक मिनट के भीतर ही यात्रियों को करना जरूरी है। सभी स्टॉपेज अगले 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिये गए हैं। आगे सूचना मिलने के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है।

1 मिनटे के लिए रूकेंगी ये गाड़ियां  
ट्रेन नंबर 12772 नागपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी का अजनी स्टेशन पर आगमन रात 10.06 बजे होगा। एक मिनट बाद ही यह गाड़ी आगे की ओर बढ़ जाएगी। 
ट्रेन नंबर 12771 सिकंदराबाद-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजनी स्टेशन पर सुबह 7:40 बजे आकर प्रस्थान 07:41 बजे करेगी। 
24 फरवरी से अजनी स्टेशन पर 12114 नागपुर-पुणे गरीबरथ एक्सप्रेस शाम 6.45 बजे आगमन कर एक मिनट में ही गंतव्य की ओर दौड़ लगाएगी। 
ट्रेन नंबर 12113 पुणे- नागपुर गरीबरथ एक्सप्रेस अजनी स्टेशन पर सुबह 09:09 को आकर 9.10 बजे रवाना होने वाली है। 
ट्रेन नंबर 10403 नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस  अजनी में दोपहर 3.07 बजे रूकेगी। यहां से गाड़ी 3.08 बजे ही रवाना हो जाएगी।
ट्रेन नंबर 11404 कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस अजनी में सुबह 11:23 को आगमन कर  11:24 बजे प्रस्थान कर लेगी। 

इनका रहेगा स्टापेज
ट्रेन नंबर 12849 बिलासपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी  28 फरवरी से पुलगांव रेल स्टेशन पर रात 8:08 बजे स्टॉपेज लेगी। वहीं, दो मिनट रूकने के बाद गंतव्य की ओर बढ़ेगी। 
इसी तरह ट्रेन नंबर 12850 पुणे-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 फरवरी से पुलगांव स्टेशन पर सुबह 07:27 बजे आकर प्रस्थान 07:29 बजे करेगी। 
ट्रेन नंबर 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 28 फरवरी से वनी रेल स्टेशन पर आगमन तड़के 04:39 बजे करेगी, वहीं प्रस्थान 04:40 बजे करेगी। 
ट्रेन नंबर 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस  25 फरवरी से वनी स्टेशन पर आगमन शाम 7:09 बजे कर प्रस्थान 7:10 बजे करेगी।  
ट्रेन नंबर 22663 चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी से भांदक रेल स्टेशन पर सुबह 06:31 आगमन करते हुए प्रस्थान 06:32 बजे करेगी।
ट्रेन नंबर 22664 जोधपुर-चेन्नई एक्सप्रेस  भांदक स्टेशन पर मध्यरात्रि 12:49 आकर प्रस्थान 12:50 बजे करने वाली है। 

Created On :   25 Feb 2019 6:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story