- Home
- /
- बिरसी हवाई अड्डे से सालभर उड़ेंगे...
बिरसी हवाई अड्डे से सालभर उड़ेंगे प्रशिक्षण विमान

डिजिटल डेस्क, खातिया (गोंदिया) । गोंदिया जिले में बिरसी हवाई अड्डे पर पायलटों के लिए प्रशिक्षण अब सालभर जारी रहेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश में रायबरेली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में सर्दी के मौसम में कोहरा अधिक होने के कारण प्रशिक्षण बंद हो जाता है। इस अकादमी के प्रशिक्षक भी अब बिरसी के हवाई अड्डे पर प्रशिक्षण के लिए साभर उड़ान भर सकेंगे।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के डायरेक्टर कृष्णेंदु गुप्ता ने बताया कि बिरसी हवाई अड्डा पर 200 से अधिक पायलट प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं, रायबरेली में शीत ऋतु में प्रशिक्षण के दौरान बड़ी समस्या आती है। ऐसे में बिरसी हवाई अड्डे पर इस अकादमी के प्रशिक्षुओं को भी उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। अब वर्षभर बिरसी हवाई अड्डे से प्रशिक्षु हवाई जहाज उड़ाकर पायलट की ट्रेनिंग पूरी करेंगे।
Created On :   19 July 2021 3:41 PM IST