- Home
- /
- पंचायत प्रतिनिधियो को जमीन बटवारे...
पंचायत प्रतिनिधियो को जमीन बटवारे एवं फौती नामांतरण की प्रक्रिया पर दिया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क पन्ना। ग्राम पंचायत कुडार जनपद पन्ना में आज जमीन बटवारे एवं फौती नामांतरण की आवदेन प्रक्रिया एवं समय सीमा पर समझ विकसित करने के उद्देश्य से समाजिक समर्थन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि वर्तमान समय में जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज ऑंनलाईन सारा वेवसाईड पर उपलब्ध है एवं किसान एप के माध्यम से भी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है लेकिन लोगो को जानकारी न होने की स्थिति में किसान भटक कर समय एवं धन का अपव्यय कर देते है। जमीन बटवारे को आवेदन लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से हो जाता है एवं 90 दिन में निराकरण की समय सीमा भी रहती है। समय सीमा पर नही होने पर अपील भी अनुविभागीय अधिकारी के यहां किया जा सकता है।
लेकिन जानकारी न होने या आवेदन खारिज होने पर किसान का समय एवं पैसा दोनो बर्वाद हो जाता है इससे बचने का एक ही उपाय है आवेदन प्रक्रिया एवं दस्तावेज की जानकारी का होना जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका यह है कि वह किसानों की मदद करे जिससे किसान के नाम जमीन हो जाये। प्रशिक्षण समर्थनके ब्लाक समन्वयक प्रदीप पिडिहा एवं ज्ञानेन्द्र तिवारी ने दिया । कार्यक्रम प्रबंधन एवं सहयोग धरमराज ने किया एवं एमएसडब्लू पाठ्क्रम टिस मुम्बाई के प्रशिक्षु छात्राये उपस्थिति रही। प्रशिक्षिण में उपस्थिति सरपंच श्रीमती शिवकुमारी गोंड उपसरपंच तेजसिंह यादव,पंच श्रीमती बृजकवर, कमलेश कुवर,रतिया वाई,मन्नूवाई, लखन,नोनीबाई एवं सचिव ठाकुर प्रसाद के अलावा ग्रीमण उपस्थिति रहे।
Created On :   18 Nov 2022 5:23 PM IST