- Home
- /
- शिक्षकों को अप-टू-डेट रखने...
शिक्षकों को अप-टू-डेट रखने प्रशिक्षण कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूल शिक्षा और खेल विभाग द्वारा शिक्षकों, छात्रों, स्कूलों, संस्थानों और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित एक सरकारी निर्णय जारी किया जाता है। भाजपा शिक्षक अघाड़ी के पूर्व विदर्भ संयोजक अनिल शिवणकर ने संगठन में कार्यरत शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अप-टू-डेट रखने के उद्देश्य से पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय राजाबाक्षा में अध्ययन कक्षा प्रारंभ की है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के कारण पूरे महाराष्ट्र के शिक्षकों में वरिष्ठ और चयन श्रेणी के निर्णय को लेकर काफी चर्चा है।
निर्णय को लेकर अनिल शिवणकर ने वरिष्ठ व चयनित श्रेणी के मिलाकर 16 भाजपा शिक्षक आघाड़ी पदाधिकारी व शिक्षकों को क्लास रूम में पढ़ाई करवाई जा रही है। महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूल स्टाफ सेवा की शर्तें नियम 1981, 1977 अधिनियम, बच्चों के नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बच्चों के नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम 2010 महाराष्ट्र सरकार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक आगामी बुधवार को आयोजित की जाएगी। शिक्षक व कार्यकर्ताओं ने कक्षा में उपस्थित होकर शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नए बदलावों पर सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान शिक्षक आघाड़ी की महाराष्ट्र की संयोजिका डॉ. कल्पना पांडे, अनिल शिवणकर, प्रदीप बिबटे, प्रा. डॉ. राजेश गादेवार, अजय भीडेकर, मनोज खापेकर, प्रमोद जोशी, आशीष तिडके ने किया है।
Created On :   4 Dec 2021 4:44 PM IST