- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Trains going through Nagpur will run via converted route
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर होकर जाने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । दक्षिण रेल विजयवाड़ा मंडल के राजमुंद्री स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग और उत्तर रेल दिल्ली मंडल के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफार्म 8 पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नागपुर से होकर जाने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
02851 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन (3 फेरी) 1, 4, 8 जनवरी को अौर 02852 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (3 फेरी) 30 दिसंबर, 3 जनवरी, 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम, विजयानगरम, टिटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर होते हुए जाएगी। 08401 पुरी-ओखा (1 फेरी) 3 जनवरी और 08402 ओखा-पुरी (2 फेरी) 30 दिसंबर, 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग विजयानगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर, वर्धा होते हुए जाएगी। 08501 विशाखापट्टनम-गांधीधाम (2 फेरी) 31 दिसंबर, 7 जनवरी को 08502 गांधीधाम-विशाखापट्टनम 3 जनवरी को परिवर्तित मार्ग विजयानगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर, वर्धा होते हुए जाएगी।
31 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
02434 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल 28 को परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला होते हुए जाएगी। इसी तरह, 02432 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल 29 को परिवर्तित मार्ग रेवरी, अलवर, जयपुर, कोटा होते हुए चलेगी। 02616/02622 नई दिल्ली-चेन्नई सुपरफास्ट 28, 30 को परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला होते हुए पहुंचेगी। 02625 तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली सुपरफास्ट 27 तक गाड़ी परिवर्तित मार्ग मिटवाल, गाजियाबाद होते हुए जाएगी। 02626 न्यू दिल्ली-तिरुअनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट 29 तक परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली, गाजियाबाद, मिटवाल होते हुए जाएगी। 30 को परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला होते हुए अपने गंतव्य स्थान जाएगी। 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 29 तक परिवर्तित मार्ग हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, मिटवाल होते हुए जाएगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बर्फीले पहाड़ों की हवा से ठिठुरेगी संतरानगरी, हवाओं ने रुख बदला
दैनिक भास्कर हिंदी: जानिए - संतरा नगरी कहा जाने वाला नागपुर देश के नक्शे में क्यों है खास
दैनिक भास्कर हिंदी: महावितरण कर्मचारियों की पसंदीदा जगह बना नागपुर, खामियाजा भुगत रहे ठेका कामगार
दैनिक भास्कर हिंदी: महापौर संदीप जाेशी और उपमहापौर मनीषा कोठे का कार्यकाल समाप्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 2020 में गौरवपूर्ण शुरुआत रही नागपुर यूनिवर्सिटी की, पूरे साल एग्जाम का मुद्दा छाया रहा