MP के परिवहन मंत्री ध्वजारोहण के बाद भूले सेल्यूट करना

Transport and revenue minister Govind singh Rajput forgot salute after flag hosting
MP के परिवहन मंत्री ध्वजारोहण के बाद भूले सेल्यूट करना
MP के परिवहन मंत्री ध्वजारोहण के बाद भूले सेल्यूट करना
हाईलाइट
  • पर गणतंत्र दिवस के समारोह में पहुंचे थे सागर संभाग मुख्यालय
  • मंत्री के ध्वजारोहण करने के बाद शुरू हो गया था राष्ट्रगान
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राष्ट्रगान के बाद सलामी देना ही भूल गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मंत्री सागर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के समारोह में पहुंचे थे।

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान शुरू हो गया, लेकिन राजपूत सलामी की मुद्रा में नहीं आ पाए। राजपूत राष्ट्रगान के समय सीधे खड़ थे, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें सलामी की मुद्रा में आने का इशारा किया, जिसके बाद मंत्री ने सलामी ली।

बता दें कि इससे पहले मप्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपना भाषण नहीं पढ़ पाई थीं। वे शनिवार को ग्वालियर के एसएफ ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं। झंडावंदन के बाद वो मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने के लिए मंच पर आईं, लेकिन कुछ लाइनें पढ़ने के बाद संदेश कलेक्टर को थमा दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने के दौरान वे बहुत अटक रहीं थीं। पढ़ते-पढ़ते वे कई गलतियां भी कर रहीं थीं। जब उन्हें लगा कि वे पूरा संदेश नहीं पढ़ पाएंगी तो उन्होंने मंच से ही कह दिया कि आगे का संदेश कलेक्टर साहब पढ़ेंगे। उनके यह कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी जमकर ठहाके लगाए।

बता दें इमरती देवी डबरा सीट से विधायक हैं। वे कमलनाथ कैबिनेट में महिला एवं बाल-विकास विभाग देख रही हैं। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से वे मंत्री हैं। कार्यक्रम के बाद जब उनसे भाषण न पढ़ पाने और गलत पढ़ने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए उन्होंने आगे का भाषण जिला कलेक्टर को सौंप दिया। भाषण में गलतियां करने पर उन्होंने जवाब दिया कि छोटी-मोटी गलतियां तो होती रहती हैं। हर किसी से पढ़ने में कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं।

Created On :   26 Jan 2019 4:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story