- Home
- /
- ट्रांसपोर्टर तथा सुपारी व्यापारी...
ट्रांसपोर्टर तथा सुपारी व्यापारी पुलिस रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नकली दस्तावेजों के आधार पर घटिया दर्जे के सुपारी की तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रांसपोर्टर तथा व्यापारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज है।
19 टन सुपारी जब्त की गई थी
आरोपी ट्रांसपोर्टर तथा सुपारी व्यापारी अनूप महेशचंद नागरिया (48), सूर्य नगर निवासी है। वह मउरानीपुर ट्रांसपोर्ट और शिवशक्ति ट्रेडिंग कंपनी का संचालक है। उसने सुगंधित पान मसाला तथा गुटखे में इस्तामल होने वाली घटिया दर्जे की सुपारी दिल्ली से मंगवाई थी। 15 दिसंबर 2021 को रात 10.30 बजे संदेह के आधार पर क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में छापामार कार्रवाई कर एक ट्रक पकड़ा था। तलाशी में घटिया दर्जे की 19 टन सुपारी पाई थी। मौके पर अन्न व औषधि विभाग की टीम को भी बुलाया गया था। सुपारी के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे थे।
रॉयल्टी मांगने पर मिले थे नकली दस्तावेज
आरोपी चालक गब्बरसिंह रणजीतसिंह लोधीठाकुर (25), सागर, मध्य प्रदेश निवासी से रॉयल्टी व अन्य दस्तावेजों मांगने पर ट्रैक्टर के पार्ट्स, ट्यूब, आदि नकली दस्तावेजों के आधार पर सुपारी की तस्करी लाने का खुलासा हुआ था। लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद 24 दिसंबर 2021 को लकड़गंज थाने में अनूप और गब्बरसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया था। गब्बरसिंह की िगरफ्तारी पहले हो गई थी। गुरुवार की रात अनूप को िगरफ्तार िकया गया। शुक्रवार को अदालत में पेश कर उसे तीन दिन के पीसीआर मंे लिया गया है।
Created On :   29 Jan 2022 4:56 PM IST