- Home
- /
- ट्रांसपोर्टर ने महिला अधिकारी को दी...
ट्रांसपोर्टर ने महिला अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर के ट्रांसपोर्टर और उसके दो साथियों के खिलाफ देवरी थाने में बुधवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर महिला अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की है। आरोपियों में नरेंद्र शर्मा (57), वाहन चालक अनंतवानी और अन्य एक हैं। तीनों नागपुर के हैं। उनमें से एक ट्रांसपोर्टर है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सिरपुर चेकपोस्ट है, जो गोंदिया परिवहन विभाग के कार्यक्षेत्र में आता है। बुधवार को मोटर वाहन निरीक्षक शिवज्योति भांबरे (30) अपने सहयोगियों के साथ ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चेकपोस्ट पर कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान उसने आरोपियों के भी ट्रक को रोका। इस बात को लेकर नरेंद्र, अनंतवानी और उनके एक अन्य साथी ने गाली-गलौज कर अधिकारी से विवाद किया और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मामला थाने पहुंचा।
कलमना में तड़ीपार गिरफ्तार
कलमना इलाके में घूम रहे तड़ीपार मयूर जाधव (23) साईबाबा नगर, प्लाट नंबर 143 खरबी निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया था। पुलिस के अनुसार पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय भिसे सहयोगियों के साथ कलमना इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिलने पर गुलशन नगर चौक परिसर में घूमते हुए मयूर जाधव को पकड़ा गया। आरोपी को वाठोड़ा थाना क्षेत्र से तड़ीपार किया गया है। आरोपी के खिलाफ कलमना थाने में धारा 142 के तहत मामला दर्ज कर भेज दिया गया।
Created On :   17 Jun 2021 3:25 PM IST