- Home
- /
- भाड़ा नहीं बढ़ा तो सीमेंट, कोयला और...
भाड़ा नहीं बढ़ा तो सीमेंट, कोयला और लोहा नहीं ढोएंगे ट्रांसपोर्टर : मारवाह

By - Bhaskar Hindi |14 Oct 2021 5:40 AM IST
चेतावनी भाड़ा नहीं बढ़ा तो सीमेंट, कोयला और लोहा नहीं ढोएंगे ट्रांसपोर्टर : मारवाह
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महामारी कोरोना के कारण ट्रांसपोर्ट कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार बढ़ रहे डीजल- पेट्रोल के दाम की वजह से कारोबारियों की कमर टूट गई है। अत: माल ढुलाई भाड़ा डेढ़ गुना किया जाना चाहिए। भाड़ा में वृद्धि नहीं की गई तो विदर्भ के सभी ट्रांसपोर्टर सीमेंट, कोयला, लोहा की ढुलाई नहीं करेंगे। यह चेतावनी नागपुर ट्रकर्स यूनिटी के अध्यक्ष कुक्कू मारवाह ने दी।
नागपुर, चंद्रपुर, वणी, यवतमाल सहित विदर्भ के सभी ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनीष चड्ढा, गुरुदयालसिंह पड्डा, पंकज जैन, हरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह अलग, हरकरण सिंह तुली, लालवानी सरवन सिंह, अवतार सिंह, पीयूष जयस्वाल, परमजीत सिंह, अमरिक सिंह बल प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   14 Oct 2021 11:07 AM IST
Next Story