- Home
- /
- कबाड़ में बेच रहे कचरा
कबाड़ में बेच रहे कचरा

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर में घर-घर से कचरा इकठ्ठा कर उसके निष्पादन के लिए चलाए जा रहे solid waste management में अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कचरे को कबाड़ में बेंचे जाने और अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जहां एक ओर नगर निगम और MSW कंपनी के बीच हुए अनुबंध की वैलिडिटी सवालों के घेरे में है। वहीं दूसरी ओर कचरा संग्रहण को लेकर बरती जा रही लापरवाही व अनियमितताएं नगर निगम के उद्देश्य पर पलीता लगा रही है। इस मामले को लेकर महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि धर्मकांटा में तौल के आधार पर ही कचरे का भुगतान किया जाना है। यदि रास्ते में कचरा गाड़ी, स्टॉफ कचरा में से कबाड़ को बेच रहा है तो यह एमएसडब्ल्यू कंपनी का निजी मामला है। जहां तक बात अवैध वसूली की है, तो इसकी जांच कराई जाएगी।
कर्मचारी भी कर रहे भ्रष्टाचार
कुछ कचरा गाड़ियों के स्टॉफ द्वारा कचरा Stored करने को लेकर, कुछ विशेष दुकानों व मकानों में अतिरिक्त चक्कर लगाकर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। वहीं कुछ कचरा गाड़ी स्टॉफ द्वारा Stored किए हुए कचरे में से कबाड़ की उपयोगी वस्तुओं को कबाड़ियों को भी बेचे जाने की बात सामने आ रही है। जिनमें बस्ती, आजाद चौक, झण्डा बाजार तथा हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में संचालित कचरा गाड़ियों के स्टॉफ द्वारा अवैध वसूली का गोरखधंधा किया जा रहा है।
Created On :   23 July 2017 12:53 AM IST