हावड़ा लाइन की आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित,   मरम्मत कार्य चलने से रोकी जा रही गाड़ियां

Travelers traveling from railway may face problems, Half dozen trains have been stopped
हावड़ा लाइन की आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित,   मरम्मत कार्य चलने से रोकी जा रही गाड़ियां
हावड़ा लाइन की आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित,   मरम्मत कार्य चलने से रोकी जा रही गाड़ियां

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रेलवे ये यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दपूम रेलवे नागपुर अंतर्गत हावड़ा लाइन पर मशीनों द्वारा मरम्मत कार्य करने से 12 व 13 अक्टूबर को आधा दर्जन गाड़ियों को घंटों रोका गया है। ऐसे में समय पर गाड़ियों का संचालन नहीं होने से यात्रियों का ज्यादा समय इंतजार में बीत रहा है। वहीं जिन यात्रियों को गंतव्य तक सही समय पर पहुंचना है, वहां सही समय पर पहुंचने में भी दिक्कत हो रही है।

नागपुर से देरी से छूट रही ट्रेन
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर-रायपुर व दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंड पर रेलवे लाइन पर आवश्यक कार्य किया जा रहा है। ऐसे में इस बीच इन सेक्शन से गाड़ियों को नहीं चलाया जाएगा। 13 अक्टूबर को इतवारी से छूटनेवाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर को इतवारी से 4 घंटे देरी से रवाना किया जाएगा। वहीं इसी दिन ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को इतवारी से एक घंटा देरी से छोड़ा जाएगा। गोंदिया से छूटनेवाली 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू 4.30 घंटे देरी से रवाना होगी। टाटानगर से छूटनेवाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योद्या एक्सप्रेस नागपुर व दुर्ग के बीच 30 मिनट रोकी जाएगी। ब्लॉक के पहले दिन 12अक्तूबर को गांधीधाम से छूटनेवाली गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस व अजमेर से छूटनेवाली 18244 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस भी प्रभावित होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा था।

दिवाली के लिए संतरागाछी-हापा के बीच नागपुर होकर स्पेशल ट्रेन
दशहरा व दिवाली को देखते हुए स्पेशल गाड़ियां चलाने की दिशा में रेलवे सक्रिय हो गई है, ताकि भीड़ से यात्रियों को निजात मिल सके। संतरागाछी-हापा-संतरागाछी के बीच में 12 अक्तूबर से 19 नवंबर तक सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02834 संतरागाछी-हापा सप्ताहिक स्पेशल 12, 19, 26 अक्तूबर व 2, 9, 16 नवंबर को प्रति शुक्रवार को चलेगी। यह गाड़ी नागपुर में शनिवार दोपहर 3.05 पहुंचने के 10 मिनट बाद रवाना होगी। वही 02833 15, 22, 29 अक्तूबर व 5, 12, 19 नवंबर को प्रति सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी नागपुर में बुधवार को सुबह 10.55 को पहुंच 11.05 को आगे रवाना होगी। गाड़ी में 16 कोच रहेंगे। जिसमें एसी थर्ड के 14 बोगी रहेंगे।

 

Created On :   13 Oct 2018 3:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story