NH-75 पर चलना, जान दांव पर लगाने जैसा, पलट चुकी हैं कई गाड़ियां

Traveling between Siddhi-Singrauli on NH-75 is very dangerous
NH-75 पर चलना, जान दांव पर लगाने जैसा, पलट चुकी हैं कई गाड़ियां
NH-75 पर चलना, जान दांव पर लगाने जैसा, पलट चुकी हैं कई गाड़ियां

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। नेशनल हाईवे-75 में इन दिनों सीधी-सिंगरौली के बीच आना-जाना, जान दांव पर लगाने जैसा है। ये हम नहीं बल्कि इस हाईवे से गुजरने वाले लोग कह रहे हैं। इस सडक़ के इन दिनों बने हालात ही इसकी हकीकत को बयां कर रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों हुई बारिश के कारण निर्माणाधीन सडक़ काफी ज्यादा कीचड़मय हो गई है।  जिसके कारण सडक़ पर फिसलन और जाम लगने की समस्या बनी हुई है। हालात इतने बदतर हैं कि इस सडक़ पर जब गाडिय़ां चलती हैं तो इससे होकर रोज गुजरने वाले ड्राइवर तक नहीं समझ पाते हंै कि गाड़ी कहां से निकालें। क्योंकि सडक़ में हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैला होने से न तो सडक़ का पता चल पाता है और न ही कीचड़ के नीचे कहां पर सडक़ के गड्ढ़े हैं इसका पता चलता है। नतीजा, सडक़ से गुजरते समय अगर धोखे से भी गाड़ी का चक्का किसी गड्ढ़े में फंस गया तो फिर निकलना आसान नहीं होता। यही हालात सजर के घाटी एरिया में भी बना हुआ है, जहां कीचड़ युक्त सडक़ से गुजरने दौरान फिसलने की समस्या बनी रहती है। ऐसे हालात में जरा सी भी चूक हो गई तो गाड़ी बगल की खाई में भी जा सकती है। गनीमत है कि अभी तक ऐसा कोई वाकया नहीं हुआ। लेकिन बारिश होती रही तो इस तरह की आशंकाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
खस्ताहाल सडक़ करती है स्वागत
निर्माणाधीन इस सडक़ का निर्माण कार्य जिस धीमी गति से चल रहा है उसी का नतीजा है पिछले 3-4 साल से चल रहे सडक़ के निर्माण कार्य के बाद भी आज तक सडक़ नहीं बन पायी है। ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है कि बारिश के दौरान बनने वाली इन गंभीर स्थितियों के मद्देनजर पहले से कोई तैयारी की जा सके। तभी तो सीधी और सिंगरौली जिले के बार्डर क्षेत्र में जहां से सिंगरौली जिले की सीमा शुरू होती है वहां से लेकर इस सडक़ का खस्ताहाल मंजर शुरू हो जाता है।
इन निर्माणाधीन पुलिया में गंभीर हालात
देवसर के पहले के पहाड़ी क्षेत्र और बाद के पहाड़ी व अन्य क्षेत्रों में भी सडक़ के सबसे ज्यादा बदतर हालात हैं। इसमें हर्रा चंदेला क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया से लेकर वैढऩ आते समय मार्ग में पडऩे वाली अन्य पुलियों और फिर झुरही क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया इन दिनों गंभीर स्थिति में हैं। यहां पर निर्माणाधीन पुलिया का कार्य जो कि काफी समय से चल रहा है वह पूरा नहीं हो सका है। अब बारिश के कारण इन जगहों पर पुलिया की मिट्टी का कटाव होने लगा है। जिससे गाडिय़ों के गुजरने के लिये जगह भी कम होती जा रही है।

 

Created On :   14 Feb 2018 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story