खड़े ट्रक से टकराई ट्रैवल्स, दो की मौके पर मौत

Travels collided with a standing truck, two died on the spot
खड़े ट्रक से टकराई ट्रैवल्स, दो की मौके पर मौत
लाखनी - साकोली के पास हादसा खड़े ट्रक से टकराई ट्रैवल्स, दो की मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क,भंडारा । मार्ग पर बंद खड़े ट्रक को ट्रैवल्स ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो की मौके पर मृत्यु हो गई।  दुर्घटना में घायल 14 यात्रियों का साकोली के उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना लाख़नी - साकोली मार्ग पर मोहघाटा के जंगल में गुरुवार 14 जुलाई की सुबह 5:30 बजे घटित हुई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गडेगाव के महामार्ग पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाधित यातायात सुचारू किया।
मोहघाटा के जंगल में राष्ट्रीय महामार्ग 53 पर नागपुर से रायपुर की दिशा में जा रहा ट्रक क्रमांक ओडी 05 बीबी 5510 बंद पड़ गया। चालक ने वाहन के पीछे बड़े रिफ्लेक्टर रखकर पीछे वाले वाहनों को सचेत करने की कोशिश की। इंडीकेटर शुरू भी रखा बावजूद इसके सुबह लगभग 5:30 बजे तेज़ गति से नागपुर - से रायपुर जा रहे ट्रैवल्स क्रमांक सीजी 08 एएस 0891 ने बंद पड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैवल्स के परखच्छे उड़ गए। ट्रैवल्स में सवार दो यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 14 घायल यात्रियों को साकोली के उप जिला अस्पताल में लाया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। गड़ेगाव की यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य किया। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोदकुमार बघेले के नेतृत्व में पुलिस हवालदार राजेश ठाकरे,  पुलिस नायक शेखर देशकर, विनोद शिवणकर,  प्रकाश तांडेकर, संजय ईश्वरकर, चालक पुलिस नायक किशोर हटवार, चालक पुलिस हवालदार बबन आतकरी ने कार्य संभाला। साकोली के  पुलिस निरीक्षक बोरकर, पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवंशी, यातायात अमलदार पुलिस हवालदार अश्विन भोयर ने कारवाई को आगे बढ़ाया।

Created On :   14 July 2022 4:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story