अजनी इंटरमाल के लिए पहले कटेंगे पेड़ फिर 5 गुना अधिक पौधे लगाएगा एनएचएआई 

Trees will be cut first for Ajni Intermal then NHAI will plant 5 times more saplings
अजनी इंटरमाल के लिए पहले कटेंगे पेड़ फिर 5 गुना अधिक पौधे लगाएगा एनएचएआई 
अजनी इंटरमाल के लिए पहले कटेंगे पेड़ फिर 5 गुना अधिक पौधे लगाएगा एनएचएआई 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी में इंटरमाडल स्टेशन विकसित करने के लिए पेड़ काटे जाएंगे। जितने पेड़ कटेंगे उससे 5 गुना अधिक पेड़ एनएचएआई अर्थात राष्ट्रीय महामार्ग विकास प्राधिकरण लगाएगा। शंकरपुर में वन विभाग की जमीन पर ये पेड़ लगाए जाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। गौरतलब है कि अजनी इंटरमाडल स्टेशन प्रकल्प के तहत उड़ानपुल व उससे जोड़ने वाले एप्रोच मार्ग के लिए 408 पेड़ काटे जाएंगे। 44.4 एकड़ जमीन पर इंटरमाडल स्टेशन विकसित किया जाएगा। इस प्रकल्प के तहत 4522 पेड़ हटाए जाएंगे। गडकरी ने कहा है कि अजनी प्रकल्प के तहत विविध सुविधाएं होंगी। आवासीय कमरे, दुकानें होंगी। विकास कार्यों के साथ ही 2023 पेड़ बचाए जाएंगे।  

Created On :   3 Jun 2021 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story