- Home
- /
- नेशनल पार्क बांधवगढ़ में दो करोड़...
नेशनल पार्क बांधवगढ़ में दो करोड़ की लागत से बनेगी ट्रायबल आर्ट गैलरी

- आर्ट गैलरी में आदिवासी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा।
- इसमें 30 आदिवासी बेटा-बेटी को काम मिलेगा और उसके लिए 100 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
- मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नेशनल पार्क बांधवगढ़ स्थित ताला में दो करोड़ रुपये की लागत से ट्रायबल आर्ट गैलरी बनेगी।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नेशनल पार्क बांधवगढ़ स्थित ताला में दो करोड़ रुपये की लागत से ट्रायबल आर्ट गैलरी बनेगी। राज्य के संस्कृति विभाग के वित्त वर्ष 2018-19 में इसके लिये नवीन मद खोलकर इसका प्रावधान कर दिया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गत वर्ष 2017 में मार्च माह में उमरिया में बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में गए थे।
उन्होंने वहां सार्वजनिक घोषणा की थी कि बांधवगढ़ के ताला में आदिवासी बच्चों के लिए आदिवासी कला गैलरी का विकास किया जाएगा जिसमें 30 आदिवासी बेटा-बेटी को काम मिलेगा और उसके लिए 100 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सीएम की इस घोषणा के बाद बांधवगढ़ विधानसभा का उपचुनाव भाजपा ने जीत ली थी। अब इस घोषणा के क्रियान्वयन के लिये राज्य के संस्कृति विभाग में सौ लाख के बजाये दो सौ लाख रुपयों का प्रावधान कर दिया गया है।
ताला में ट्रायबल आर्ट गैलरी की स्थापना के लिए संस्कृति विभाग ने उमरिया कलेक्टर को दो एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का पत्र लिखा है। भूमि का चयन हो गया है और संस्कृति विभाग को इसके विधिवत आवंटन का इंतजार है। भूमि आवंटन होने पर संस्कृति विभाग निर्माण एजेन्सी का चयन करेगा। उसे मिले बजट को उसे वित्त वर्ष 2018-19 में ही व्यय करना होगा अन्यथा यह बजट लैप्स हो जाएगा।
संस्कृति विभाग के संचालक अक्षय कुमार सिंह ने कहा, ‘‘ताला में ट्रायबल आर्ट गैलरी बनाने के लिए विभाग के बजट में दो करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है। उमरिया कलेक्टर को भूमि आवंटन के लिए पत्र भेजा गया है तथा भूमि मिलने पर निर्माण एजेन्सी का चयन किया जाएगा। आर्ट गैलरी में आदिवासी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा।’’
Created On :   8 March 2018 7:39 PM IST