- Home
- /
- 'आदिवासी दिवस निकाय चुनाव के बीच...
'आदिवासी दिवस निकाय चुनाव के बीच में आया इसलिए आगे बढ़ाएं तारीख'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश के 44 नगरीय निकायों में 9 अगस्त को होने वाले मतदान को आगे बढ़ाने की मांग की है। अजय सिंह का कहना है कि वोटिंग वाले दिन विश्व आदिवासी दिवस और इसके पूर्व रक्षाबंधन होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग से इसे आगे बढ़ाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा की नगरीय निकायों के चुनाव आदिवासी क्षेत्रों में है और इस दिन आदिवासी समाज के कल्याण और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरे विश्व का ध्यान खींचने के लिए यूएन ने विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया है। इसलिए इस दिन नगरीय निकायों में चुनाव नहीं होना चाहिए। अजय सिंह ने कहा की इसके पहले 7 अगस्त को रक्षाबंधन है । इसमें भी सभी दलों के लोग शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने निर्वाचन आयोग से इन सभी कारणों को देखते हुए चुनाव की तिथि आगे बढाने का आग्रह किया है।
Created On :   15 July 2017 1:46 PM IST