भारी बारिश के बीच अंबानगरी में निकली तिरंगा रैली

Tricolor rally in Ambanagari amidst heavy rain
भारी बारिश के बीच अंबानगरी में निकली तिरंगा रैली
अमरावती भारी बारिश के बीच अंबानगरी में निकली तिरंगा रैली

डिजिटल डेस्क, मोर्शी अमरावती। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारी बारिश के बीच हर घर तिरंगा अभियान के जनजागरण के लिए करीब 100 संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा रैली निकाली गई। इसमें सभी शासकीय व प्रशासकीय कार्यालय के साथ विविध सामाजिक संगठन व व्यवसायी संगठन, मनपा रोटरी क्लब, अंबानगरी, मिडटाउन व इंद्रपुरी का प्रमुख रूप से सहभाग रहा।  रैली की शुरुआत नेहरु मैदान से आतिशबाजी कर निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ. नितीन धांड, रोटरी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर किशोर केडिया, रोटरी एजीसीए आशीष हरकुट, रोटरी एनक्लेव चेयर डॉ. बबन बेलसरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा व भारत माता की झांकी को आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया। रैली जयस्तंभ चौक पहुंची। जहां महात्मा गांधी के पुतले को पुष्पहार अर्पित करने के बाद मालवीय चौक होते हुए इर्विन चौक पर पहुंचने पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया और राष्ट्रगीत के साथ रैली का समापन हुआ। बारिश शुरू रहने के बावजूद रैली में शामिल संगठन के पदाधिकारी व स्कूली नन्हें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। रैली में आम नागरिकों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 
 

Created On :   11 Aug 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story