- Home
- /
- सब्जी मंडी में अतिक्रमण से आवागमन...
सब्जी मंडी में अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी, अतिक्रमण हटाने में बेअसर कलेक्टर के निर्देश

By - Bhaskar Hindi |27 Nov 2022 2:02 PM IST
मध्य प्रदेश सब्जी मंडी में अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी, अतिक्रमण हटाने में बेअसर कलेक्टर के निर्देश
डिजिटल डेस्क, शहडोल। गांधी चौक से गंज स्थित गल्ला मंडी तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। यहां दुकानों के आगे पक्का निर्माण होने से अब सड़क सिकुड़ गया है। इसके साथ ही मार्ग पर सब्जी की दुकानें लगने से भी आए दिन जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। सब्जी मंडी में दुकानदारों के पक्के निर्माण के कारण मुख्य मार्ग अपने वास्तविक नाप से कम हो गया है। दुर्गा मंदिर से सब्जी मंडी होकर गांधी चौक तक सडक़ अब गली में तब्दील हो गया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कलेक्टर ने सब्जी मंडी का दौरा कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इस मामले में नगर पालिका द्वारा कलेक्टर के निर्देश को ही ताक पर रख दिया गया है।
Created On :   27 Nov 2022 7:31 PM IST
Next Story