नागपुर में एसटी बसों के पास बनाने में आ रही परेशानी, मशीन हुई खराब

Troubles coming near ST buses in Nagpur, machine malfunctions
नागपुर में एसटी बसों के पास बनाने में आ रही परेशानी, मशीन हुई खराब
नागपुर में एसटी बसों के पास बनाने में आ रही परेशानी, मशीन हुई खराब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी बसों के पास बनाने का काम गत 8 दिन से मशीन खराब होने के कारण बंद है। जिसका सीधा असर सीनियर सिटीजन पर हो रहा है। दूर दराज से आने वाले पास धारकों को पास नहीं मिल रहे हैं, उन्हें लौटना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन के अनुसार जल्द ही इस खामी को दूर कर पास सुविधा पहले की तरह शुरू की जाएगी। 

8 दिन से बंद पड़ी है मशीन : एसटी बसों से सफर करने वाले यात्रियों में सीनियर सिटीजन से लेकर कुछ विशेष यात्रियों को छूट दी जाती है। इन्हें प्रशासन की ओर से पास उपलब्ध कराया जाता है। पास हासिल करने के लिए यात्रियों को गणेशपेठ बस स्टैंड परिसर में स्थित पास केंद्र पर जाकर अपने दस्तावेज देकर फोटो खिंचवानी होती है। प्रशासन मशीन के माध्यम से इनके दस्तावेज स्कैन कर उसे बंगलुरु के प्रिंट स्टेशन भेजते हैं। जिसके बाद वहां से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाते हैं, लेकिन इन दिनों यह पास मुहैया कराने की प्रक्रिया पूरी तरह बंद है। जिसका मुख्य कारण पास बनाने वाली मशीन तकनीकी खामी के कारण बंद है। गत 8 दिन से सीनियर सिटीजन से लेकर अन्य यात्रियों को पास के लिए यहां आना पड़ रहा है, लेकिन सिस्टम में खराबी होने से उन्हें लौटना पड़ रहा है। 

तकनीकी खामी  : तकनीकी खामी के कारण सिस्टम बंद है। एक दो दिन में इसे सुधारकर पास बनाने का काम शुरू किया जाएगा।  -नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक, एसटी महामंडल नागपुर

मार्च 2022 तक बनाने हैं स्मार्टकार्ड : एसटी महामंडल की ओर से हाल ही में नया नियम निकाला गया है, जिसमें सहूलियत हासिल करने वाले यात्रियों को स्मार्टकार्ड बनवाना है। कार्ड बनाने की अंतिम तिथि मार्च 2022 तक है। इसके बाद स्मार्टकार्ड के बिना सफर करना संभव नहीं होगा। वर्तमान स्थिति में 25 प्रतिशत यात्रियों ने भी स्मार्टकार्ड नहीं लिया है। ऐसे में स्मार्टकार्ड का काम प्रतिदिन तेजी से होना चाहिए है, ताकि यात्रियों को आने वाले समय में परेशानी का सामना न करना पड़े। 
 

Created On :   27 July 2021 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story