- Home
- /
- शिक्षकों को लाॅग इन करने में आ रही...
शिक्षकों को लाॅग इन करने में आ रही समस्या का करें निवारण

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पोर्टल पर शिक्षकों का मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी गलत रहने से रजिस्ट्रेशन न होने के कारण शिक्षकों को लॉगिन करने में आ रही दुविधा तथा व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करने के लिए सुविधा उपलब्ध करने की मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की तरफ से ग्रामविकास विभाग के पास ज्ञापन के जरिए की गई है।
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने ज्ञापन में कहा है कि जिला परिषद शिक्षकों की अंतरजिला आैर जिला अंतर्गत के समन्वय से राज्यस्तरीय तबादला अभ्यास गुटों का सॉफ्टवेयर कार्यान्वित किया गया है। तबादले की शासन नीति में संगठन द्वारा सूचित किए गए मुताबिक दुरुस्ती करने की आवश्यकता है। लेकिन तबादले के लिए पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर लॉग इन करने का प्रयास करने पर राज्य के अनेक शिक्षकों के इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल के रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से अथवा मोबाइल नंबर का पंजीयन गलत होने से िशक्षकों को लॉगिन करते नहीं आ रहा है।
शिक्षकों ने इसके पूर्व गटशिक्षणाधिकारी और शिक्षणाधिकारी कार्यालय को इस गलती बाबत अवगत कराकर समस्या को हल करने की मांग की। समिति के प्रदेशाध्यक्ष उदय शिंदे, राज्य सरचिटणीय प्रदेश महासचिव विजय कोंबे, राजन कोरगांवकर, राजेश सावरकर, गोकुलदास राऊत, संभाजी रेवाले, प्रशांत निमकर, लक्ष्मीकांत देशमुख, गोिवंद मुंडे, गजानन दातिर, मनीष येवले, दत्तात्रय रहाटे ने ग्रामविकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेशकुमार, कालू वनवे को सौंपे ज्ञापन में की है।
Created On :   14 Jun 2022 2:43 PM IST