ट्रक और बस के बीच भिड़ंत, एक मृत, एक घायल

Truck and bus collide, one dead, one injured
ट्रक और बस के बीच भिड़ंत, एक मृत, एक घायल
दुर्घटना ट्रक और बस के बीच भिड़ंत, एक मृत, एक घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अकोला रोड स्थित लोणी थाना क्षेत्र के महामार्ग पर ट्रक और ट्रैवल्स के बीच हुई आमने-सामने भिड़ंत में ट्रैवल्स में सवार क्लीनर की मृत्यु हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।  जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत ट्रैवल्स क्लीनर का नाम भंडारा निवासी श्यामू गजभिये है। जबकि जख्मी चालक का नाम बुलढाणा निवासी गणेश जाधव है। बताया जाता है िक ट्रक क्रमांक एमएच 49-एटी 3780 यह लोणी टाकली थाना क्षेत्र के महामार्ग पर स्थित संधु ढाबे के पास सड़क किनारे खड़ा था। मंगलवार रात 2.30 बजे के दौरान गगन ट्रैवल्स क्रमांक एमएच 27-एबी 8772 बुलढाणा की तरफ जा रही थी। तब रात के अंधेरे में चालक का ध्यान हटने से ट्रैवल्स की ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई।

 दुर्घटना में ट्रैवल्स के केबिन के कांच फूट गए। ट्रक में बांस लदा हुआ था। वह बांस ट्रैवल्स के चालक व वाहक को लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में ट्रैवल्स क्लीनर श्यामू गजभिये की गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई। जबकि चालक गणेश जाधव गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लोणी पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा। जख्मी गणेश जाधव को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। लोणी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 
 

Created On :   25 Nov 2021 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story