ट्रक ने बाइक को उड़ाया, मां की मौत, पिता-पुत्री घायल

Truck blows up bike, mother dies, father and daughter injured
ट्रक ने बाइक को उड़ाया, मां की मौत, पिता-पुत्री घायल
ट्रक ने बाइक को उड़ाया, मां की मौत, पिता-पुत्री घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल रोड स्थित नया टोल नाका के सामने ट्रक ने मोटरसाइकिल को उड़ा दिया। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्री घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग गया। गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

लौटते समय हुआ हादसा
दर्शन कालोनी निवासी सुधीर बर्डे (40) निजी कॉलेज में कार्यरत हैं। रविवार को कलमेश्वर रोड पर आयोजित किसी धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए सुधीर अपनी मां शांताबाई (65) और पुत्री नंदिनी (5) के साथ गए, लेकिन समारोह रद्द होने के चलते वे वहां दिनभर रिश्तेदार के घर रुके और भोजन कर रात को नागपुर के लिए रवाना हुए। 

मौके पर ही दम तोड़ा
नया काटोल नाका के सामने पीछे से आ रहे ट्रक चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर सुधीर की मोटरसाइकिल (क्र.-एम.एच.-49-बी.एन.-4756) को टक्कर मार दी। हादसे में नंदिनी सड़क के बाजू में और उसकी दादी शांताबाई सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक के पहिए की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुधीर और नंदिनी मामूली रूप से घायल हुए। मौका मिलते ही आरोपी चालक ट्रक समेत फरार हो गया। उप-निरीक्षक विटोने ने प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।

Created On :   2 March 2021 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story