रपटा तिराहे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा , युवक की दर्दनाक मौत

Truck collides with bike rider, death of young man in satna mp
रपटा तिराहे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा , युवक की दर्दनाक मौत
रपटा तिराहे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा , युवक की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। स्टेट हाईवे 11 में रपटा तिराहे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जिससे भड़के के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।भीड को काबू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंदरहा निवासी काशीदीन चौधरी पुत्र सरजू प्रसाद 40 वर्ष अपनी बाइक क्रक्रमांक एमपी 19 एमएस 2279 पर सवार होकर ब्लॉक कार्यालय से वन विभाग के ऑफिस जा रहा था तकरीबन 10 बजे जैसे ही नई पुल के लिए मुड़ा तभी सतना की तरफ से आए ट्रक क्रमांक एमपी 35 एचए 0246 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया । दर्दनाक हादसे में युवक का शव टायर के नीचे आ जाने से  मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन ट्रक की टक्कर से टूट कर अलग हो गया था।हादसा होते ही आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग निकला जिसेकुछ लोगों ने खदेड़ा भी पर पकड़ नहीं पाए। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी, आक्रोशित लोग ट्रक में तोडफोड़ करने लगे । इसी बीच सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीआर शर्मा दल-बल के साथ वहां आ गए और लोगों को समझाइश देते हुए मृतक का शव मरचुरी भेज दिया तो ट्रक और बाइक को जब्त कर थाने पहुंचा दिया।
पत्नी को तहसील में छोड़कर जा रहा था रेंजर आफिस
बताया गया है कि मृतक  पत्नी शुभा बाई के साथ साडू भाई के घर गया था वहां से सुबह दोनों लोग रवाना होकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां उसने पत्नी को छोड़ा और तेंदूपत्ता दुड़ाई के भत्ते की जानकारी लेने के लिए स्टेशन के पास स्थित वन विभाग के रेंज कार्यालय के लिए निकल पड़ा लेकिन रास्ते में ही मौत ने उसे दबोच लिया । मृतक की शिनाख्त कर गांव में उसके पिता को खबर दी तो जल्दी पत्नी को भी पता चल गया । आनन फानन सभी लोग मौके पर आ गए । कुछ मिनट पहले ही पति को सही सलामत अपने पास से विदा करने वाली शुभा बाई का रो-रो कर बुरा हाल था । उसे तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि अभी-अभी जो सही सलामत था वह इस दुनिया में नहीं रहा। तब पुलिस ने परिजन को किसी तरह ढांढस बंधाया और मर्ग-पंचनामा बनाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया ,साथ ही आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध क्रक्रमांक 56/19 धारा 279, 304 के तहत कायमी कर ली।

 

Created On :   13 Feb 2019 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story