ट्रक ने घंटागाड़ी को मारी टक्कर, महिला चालक गंभीर

Truck collides with Ghantagadi, female driver serious
ट्रक ने घंटागाड़ी को मारी टक्कर, महिला चालक गंभीर
चंद्रपुर ट्रक ने घंटागाड़ी को मारी टक्कर, महिला चालक गंभीर

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)।  घुग्घुस में राजीव रतन चौक परिसर में स्थित जी-39 रेलवे गेट नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। अब तक जी-39 रेलवे गेट में दर्जनों हादसे हो चुके हैं। जिसमें कुछ विकलांग हो गए तो कुछ लोगों ने जान तक गंवाई है। 19 अगस्त सुबह 9.30 बजे के दरमियान राजीव चौक रेलवे फाटक के पास नगर परिषद कार्यालय की महिला कर्मचारी शिव नगर निवासी लक्ष्मी पेरका (50), रुंदा दुपारे (47) घंटागाड़ी लेकर नगर परिषद से बंगाली कैंप परिसर की ओर जा रहे थे कि, तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-34, एबी-3249 ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे लक्ष्मी पेरका गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। लक्ष्मी पेरका को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के कारण नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। नागरिकों द्वारा जल्द से जल्द रेलवे गेट परिसर की परिवहन समस्याओं का निवारण करने की मांग की जा रही है।
 

Created On :   20 Aug 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story