ट्रक ने पति की आंखों के सामने पत्नी को कुचला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका थाना अंतर्गत खोब्रागड़े चौक में गुरुवार को रात करीब 10 बजे ट्रक ने दोपहिया सवार दंपति को टक्कर मार दी। पत्नी ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल पति राजेंद्र पिल्ले है। मृतका का नाम पता नहीं चल पाया है। पिल्ले अपनी पत्नी के साथ येरखेड़ा, कामठी प्लेजर वाहन पर जा रहे थे। मानकापुर चौक से कामठी की ओर जाते समय जरीपटका थाने के ठीक सामने खाेब्रागड़े चौक में तेज रफ्तार ट्रक (सी.जी.-04-जे ई-0443) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर राजेंद्र िपल्ले की प्लेजर को टक्कर मार दी। उसकी पत्नी नीचे गिर गई और ट्रक के पहिए की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही जरीपटका पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।
Created On :   24 March 2023 3:23 PM IST