- Home
- /
- ट्रक ने पहले मारी बस को टक्कर, बाद...
ट्रक ने पहले मारी बस को टक्कर, बाद में बारातियों से भरी गामा को उड़ाया, 8 गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/हर्रई। नरसिंहपुर हाइवे पर रविवार रात बस को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ने सामने से आ रही बारातियों से भरी गामा को उड़ा दिया। इस सड़क हादसे में आठ बारातियों को गंभीर चोटें आई है। हालात उस समय बिगड़ गए जब तड़पते घायलों को हर्रई अस्पताल ले जाया गया तब वहां बिजली बंद थी। मरीज के परिजनों द्वारा हंगामा मचाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में इलाज किया। मरीजों की हालत गंभीर होने पर नरसिंहपुर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि रात लगभग 9 बजे नरसिंहपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1780 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बस क्रमांक एमपी 28 पी 0140 को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बस सड़क पर पलट गई। गनीमत थी कि बस खाली थी। इस टक्कर के बाद घटना स्थल से भाग रहे ट्रक के चालक ने सामने से आ रही गामा को टक्कर मार दी। गामा में सवार बारातियों में से नन्हेलाल पिता बसोड़ी (25), निशी धुर्वे (11), सोनिया पिता महेश (17), पंचू पिता बल्कि यादव (47), सुभद्रा (35), अखिलेश (28), प्रीति (25), गजबबाई (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।
छपारा जा रही थी बारात
बताया जा रहा है कि गामा में सवार बाराती बटकाखापा से छपारा जा रहे थे। इस दौरान नरसिंहपुर हाइवे स्थित पड़ाव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद नरसिंहपुर रेफर किया गया है। वहीं दो वाहनों को टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने तेंदनी के पास पकड़ लिया। ट्रक चालक को पकड़कर थाना लाया गया है।
एक साल से बंद जनरेटर, इनवर्टर भी नाकाम
हर्रई अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की वजह से घायलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के अभाव में अस्पताल में लगा जनरेटर पिछले एक साल से बंद पड़ा है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में लगाया गया इनवर्टर भी रविवार रात को बंद हो गया। जिसकी वजह से मरीजों का टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ा।

Created On :   7 May 2018 1:32 PM IST