ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल 

Truck full of bricks overturned uncontrollably, driver injured
ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल 
गड़चिरोली ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल 

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तेलंगाना राज्य से तहसील के ग्राम रेगुंठा की ओर ईंट लेकर आ रहा ट्रक परसेवाड़ा गांव के नाले के पास अनियंत्रित होकर  पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। उसे सिरोंचा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तेलंगाना रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह ट्रक क्रमांक ए. पी. 36 वाय. 7899 तेलंगाना से ईंट लेकर बेज्जूरपल्ली मार्ग से होते हुए रेगुंठा आ रहा था। इसी बीच परसेवाड़ा गांव के नाले के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक को काफी क्षति पहंुची। 
 

Created On :   9 Jun 2022 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story