- Home
- /
- नागपुर में मिला विस्फोटक से भरा...
नागपुर में मिला विस्फोटक से भरा ट्रक, एटीएस ने कब्जे में लिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रताप नगर थाना अंतर्गत देर रात छत्रपति चौक के पास विस्फोटक से भरा लावारिस ट्रक मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रताप नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छत्रपति चौक के पास काफी देर से एक ट्रक लावारिस अवस्था में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
ट्रक की जांच में पुलिस को कागज पर लिखा एक मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने नंबर लगाया तो वह हैदराबाद का था। संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने ट्रक हैदराबाद का बताकर ट्रक चालक का नंबर दिया। साथ ही बताया कि ट्रक चालक शराब पिया हुए है। उसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक से संपर्क किया। ट्रक चालक ने बताया कि डीजल खत्म होने के कारण उसने ट्रक छत्रपति चौक के पास खड़ा किया है और ट्रक में एक्सप्लोसिव है। यह सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
Created On :   26 Jun 2021 2:43 PM IST