ट्रक ने एक्टिवा को उड़ाया 2 युवकों की मौत, 1 जख्मी

Truck kills Activa, kills 2 youths, 1 injured
ट्रक ने एक्टिवा को उड़ाया 2 युवकों की मौत, 1 जख्मी
ट्रक ने एक्टिवा को उड़ाया 2 युवकों की मौत, 1 जख्मी

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक्टिवा पर ड्यूटी से घर लौटते समय तीन दोस्तों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतकों के नाम शुभम रमेश नवाड़े  (22) अौर फिरोज सलीम शेख, आठवां मैल निवासी  है और सुमित सुरेश वानखेड़े (28) आठवां मैल निवासी जख्मी है। एक्टिवा सुमित चला रहा था। तीनों ब्ल्यू स्टार कंपनी में काम करते थे। 

एक कंपनी में काम करते थे
पुलिस के अनुसार 3 अप्रैल की रात करीब 8.30 बजे सुमित वानखेड़े शुभम और फिरोज के साथ एक्टिवा क्रमांक एमएच-40 एक्स 3870 पर ड्यूटी से घर आ रहा था। वाड़ी क्षेत्र के भरत नगर में ब्रेकर पर सुमित ने वाहन की गति कम की, इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुमित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शुभम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज ने मेयो अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सुमित की शिकायत पर  वाड़ी थाने के उप-निरीक्षक मोघे ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304 (अ) व सहधारा 134, 177, 188, 185 के तहत मामला दर्ज किया है।

फुटेज खंगाल रही पुलिस  
सूत्रों के अनुसार स्पीड ब्रेकर पर सुमित ने अपने वाहन की गति कम की, लेकिन ट्रक चालक ने गति कम नहीं की और एक्टिवा को टक्कर मार दी। पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
 

Created On :   5 April 2021 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story