- Home
- /
- खड़े ट्रक में तुअर दाल से भरा ट्रक...
खड़े ट्रक में तुअर दाल से भरा ट्रक घुसा,1 मृत. 1घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वर्धा रोड पर जामठा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक में घुस गया। इस भीषण हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। हिंगना थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अंधेर में दिखाई नहीं दिया, तेज रफ्तार था ट्रक
मध्य प्रदेश निवासी चालक हसन खान (35) और क्लीनर मजलुत खान (24) वाशिम से ट्रक (एम.एच.-37-टी.-1260 में तुअर दाल के बोरे भरकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए थे। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे वर्धा रोड पर जामठा में हसन को सड़क पर खड़ा नादुरुस्त ट्रक दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार ट्रक पीछे से नादुरुस्त ट्रक (एम.एच.-34-ए.वी.-0238) में घुस गया। भीषण हादसे में हसन की मौके पर ही मौत हो गई। मजलुत गंभीर रूप से घायल हो गया।
परखच्चे उड़ गए
हादसा इतना भीषण था कि, ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक को कटर से काटकर चालक का शव और जख्मी क्लीनर को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।
इंडिकेटर शुरू नहीं थे
हादसे के लिए नादुरुस्त ट्रक चालक को जिम्मेदार ठहराया गया है। उसने ट्रक के आजू-बाजू कुछ भी चिह्नित नहीं कर रखा था और न ही ट्रक के इंडिकेटर शुरू थे। चालक के खिलाफ उप-निरीक्षक सोमवंशी ने प्रकरण दर्ज िकया है।
Created On :   7 April 2021 1:15 PM IST